रांची:5 महीने बाद झारखंड के भीतर बसों का परिचालन शुरू हो रहा है, हालांकि दूसरे राज्यों के बसों के आने और जाने पर 30 सितंबर तक रोक जारी रहेगी. अंतर जिला बस सेवा शुरू होने से बस संचालकों और आम लोगों को काफी राहत मिली है.
बस ऑपरेटर और आम लोगों को मिली राहत
वहीं अंतर जिला बस सेवा शुरू होने से बस ऑपरेटर और आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. लगातार बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी. आम लोगों के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने में परेशानी कम हुई है. पूरी तरह से बस परिचालन बंद होने से लोगों को निजी वाहन से दूसरे जिले की ओर जाना पड़ रहा है, जिसमें खर्च काफी आ रहा था. निजी वाहन संचालकों की ओर से मनमाने तरीके से किराया वसूला जा रहा है. इससे लोगों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही थी. राज्य सरकार की ओर से अंतर जिला बस सेवा शुरू किए जाने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है.
इसे भी पढे़ं-करमा पर्व पर सीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, मेजर ध्यानचंद को भी किया याद
करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
हालांकि अंतर राज्य बस सेवा शुरू करने की मांग अभी भी उतना ही है. अंतर राज्य बस संचालक राज्य सरकार से एक बार फिर जल्द से जल्द इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लेने को लेकर मांग की है. उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है, उन्हें आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.