झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बनिए इंटर सिटी फ्रीडम टू वॉक एंड साइकिलिंग प्रतियोगिता का हिस्सा, स्मार्ट सिटी के बीच होगी प्रतियोगिता - रांची न्यूज

देश के स्मार्ट सिटी के बीच इंटर सिटी फ्रीडम टू वॉक एंड साइकिलिंग प्रतियोगिता Inter City Freedom to Walking and Cycling Competition का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 1 जनवरी से 22 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों के लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की ओर से एक लिंक जारी किया गया है.

Inter City Freedom to Walking and Cycling Competition
आप भी बन सकते हैं इंटर सिटी फ्रिडम टू वॉक एंड साइकलिंग प्रतियोगिता का हिस्सा

By

Published : Dec 30, 2021, 1:28 PM IST

रांचीः केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय और स्मार्ट सिटी मिशन लगातार देश के स्मार्ट सिटी में साइकिलिंग और वॉकिंग को प्रोत्साहित कर लोगों की सेहत सुधारने का प्रयास कर रहा है. इसको लेकर फ्रीडम टू वॉक एंड साइकिलिंग प्रतियोगिता फेज वन की शुरुआत की गई. अब इस कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए इंटर सिटी फ्रीडम टू वॉक एंड साइकिल प्रतियोगिता (Inter City Freedom to Walking and Cycling Competition) फॉर सिटीजन की शुरुआत की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट संतोष मिश्रा ने पदाधिकारियों को दिए टिप्स, सिखाए साइकिल चलाने के गुर

1 जनवरी 2022 से 26 जनवरी 2022 के बीच देश के स्मार्ट शहरों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने लिंक जारी किया है. इस लिंक के माध्यम से बड़ी संख्या में रांची के नागरिकों से खुद से रजिस्ट्रेशन कर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे. रांची के साइकिलिंग और वॉकिंग प्रेमी www.allforsport.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

साइकिलिंग के दौरान मोबाइल का नेट रखना है ऑन

रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के अधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति प्रतिदिन टहलते हैं या साइकिलिंग करते हैं. उन्हें ज्यादा कुछ नहीं करना है. सिर्फ लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. उन्होंने कहा कि वॉकिंग और साइकलिंग करते समय मोबाइल का नेट, ब्लूटूथ और जीपीएस ऑन रखना है. इसके माध्यम से संबंधित व्यक्ति के टहलने और साइकिलिंग के दौरान तय की गयी दूरी रिकॉर्ड की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड एप और सॉफ्टवेयर के माध्यम से नई दिल्ली की टीम रखेगी.

सोशल मीडिया से दी जा रही जानकारी

अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कैंपेन चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रतियोगिता में हिस्सा लें. स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की कोशिश है कि रांची से बड़ी संख्या में लोग प्रतियोगिता में शामिल हों और अपने शहर को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details