रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. इसे लेकर झारखंड और बंगाल के बॉर्डर तुलिन-मूरी के पास भी पुलिस बलों के तैनाती की गई है. पश्चिम बंगाल से झारखंड आने वालों की सख्ती से जांच की जा रही है, जिन यात्रियों के पास आने-जाने का पास उपलब्ध है उसकी पूरा ब्योरा रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है, उसके बाद ही झारखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
चेकिंग अभियान में जो यात्री बगैर पास के ही दूसरे राज्य से झारखंड आना चाहते हैं उन्हें किसी कीमत पुलिस झारखंड में नहीं आने दे रही है. जिन व्यक्तियों के पास, पास उपलब्ध है उनके हाथ में होम क्वॉरेंटाइन की मुहर भी लगाई जाती है, ताकि झारखंड में प्रवेश के बाद वे 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहें. छोटी गाड़ियों, बाइक और स्कूटी से आने वालों की भी पूछताछ कर रजिस्टर में एंट्री की जाती है. किसी भी तरह का संदेह होने पर पुलिस उन्हें बॉर्डर से वापस भेज रही है.