रांची: झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरिशचंद्र मिश्रा ने वर्चुअल माध्यम से प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि देश में अभी संक्रमण का दौर चल रहा है और ऐसे संकट में लोगों को पैसे की आवश्यकता है.
उसमें भी इंश्योरेंस का पैसा ऐसी विकट परिस्थिति में लोगों को काम देता है जिसके लिए कि कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने बताया कि लोगों को इस संकट से बचाने के लिए झालसा ने इस लोक अदालत का गठन किया है, जिसमें नालसा के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एमबी रमन्ना, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस जो पूर्व में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं, इसके अलावा झारखंड हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लेंगे.
देश में पहली बार झारखंड राज्य में इंश्योरेंस की वर्चुअल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कोविड-19 महामारी के संक्रमण के समय लोक अदालत वर्चुअल तरीके से आयोजित होगी.