झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: डिजिटल होगा रांची विश्वविद्यालय, शुरू हुआ CCTV कैमरा लगाने का काम - डिजिटल होगा रांची विश्वविद्यालय

रांची विश्वविद्यालय में लगातार विद्यार्थियों की साइकिल, बाइक और कई सामान चोरी हो रहे थे. विद्यार्थी इसकी शिकायत बार-बार आरयू प्रशासन से कर रहे थे लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था, लेकिन अब एक योजना के तहत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के अलावा सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Installation of CCTV camera started in RU
सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू

By

Published : Jun 24, 2020, 7:47 PM IST

रांची: आरयू में एक योजना के तहत अब सीसीटीवी कैमरा प्रशासनिक भवन के साथ-साथ सभी विभागों में लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरयू के वीसी रमेश कुमार पांडे ने बताया की लगातार विश्वविद्यालय में हो रहे वारदातों को देखते हुए सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा की विद्यार्थियों के लिए वाई फाई की व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई है.

देखें पूरी खबर

रांची विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की साइकिल, बाइक और कई सामान चोरी हो रहे थे. इसकी शिकायत बार-बार आरयू प्रशासन से की जा रही थी, लेकिन मामले को लेकर संज्ञान नहीं लिया जा सका था, लेकिन अब एक योजना के तहत रांची विश्वविद्यालय की ओर से यूनिवर्सिटी प्रशासन के प्रशासनिक भवन के साथ-साथ अन्य विभागों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने जानकारी दी है की इस योजना के तहत अब धीरे-धीरे सभी विभागों के अलावा कॉलेजों को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी विश्वविद्यालय कैंपस में ना हो सके इसके लिए सीसीटीवी कैमरा जरूरी है.

इसे भी पढे़ं:-RU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग

जब उनसे वाई-फाई के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की वाई फाई का एक्सेस सभी विद्यार्थियों को नहीं दिया जा सकता है, लेकिन जिन विद्यार्थियों को वाई फाई की जरूरत है और जो आवेदन दे रहे हैं, उन्हें जरूर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से वाई फाई की सुविधा दी जा रही है. रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के साथ-साथ मोरहाबादी कैंपस में भी वाई फाई की व्यवस्था कर दी गई है. विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. आने वाले समय में रांची विश्वविद्यालय हाईटेक और डिजिटल विश्वविद्यालय श्रेणी में शुमार होगा.

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे लगातार विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ वाईफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर प्रयासरत हैं, लेकिन फिर भी अब तक यह व्यवस्था मुकम्मल नहीं हो सका है. वाई फाई की व्यवस्था की तो बात हो रही है, लेकिन विद्यार्थी इससे संतुष्ट नहीं है. हालांकि एक बार फिर कुलपति रमेश कुमार पांडे ने भरोसा दिलाया है की विद्यार्थियों को इस विश्वविद्यालय में डिजिटल संबंधित हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details