झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः लॉकडाउन में ट्रक चालकों से मांगी जा रही थी रंगदारी, दारोगा ने नहीं की कार्रवाई, SSP ने किया सस्पेंड - रांची नामकुम थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवरों से रंगदारी

रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने नामकुम थाने के दारोगा को ट्रक चालकों से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कार्रवाई नहीं करने के कारण सस्पेंड कर दिया है. वहीं नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पर लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई करने की आदेश दी गई है.

inspector suspended in ranchi, SSP ने किया सस्पेंड
अनीश गुप्ता

By

Published : Jun 8, 2020, 4:22 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 5:13 AM IST

रांचीः नामकुम थाने के दारोगा को रंगदारी के मामले में कार्रवाई नहीं करना भारी पड़ गया. इस मामले में शिकायत जब सीनियर एसपी के पास पहुंची तो सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने दारोगा राम सुधीर सिंह को सस्पेंड कर दिया. वहीं नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पर लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई करने की आदेश दी गई है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार नामकुम के पास रिंग रोड में लॉकडाउन के दौरान खड़ी ट्रक के चालकों से सड़क किनारे स्थित होटल का संचालक सनोज चौधरी रंगदारी मांग रहा था. जिसके बाद मामले की जानकारी ट्रक चालकों ने नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को दी. इस सूचना पर जांच के लिए थानेदार ने दारोगा राम सुधीर सिंह को भेजा. दारोगा मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई के बजाए पंचायती में लग गए. दोनों पक्षों से कहा कि मामले को आपास में सलटा लें. मामले में दारोगा राम सुधीर सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की और मौके से चले भी गए. इधर होटल संचालक ने ट्रक के चालकों से चुपचाप पैसे देने को कहा नहीं तो ट्रक को छोड़ जाने की धमकी देने लगा. इसके बाद ट्रक चालकों ने अपने ट्रक मालिक को पूरे मामले की जानकारी दी. ट्रक मालिकों ने इसकी जानकारी रांची के सीनियर एसपी को दी. मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच की जिम्मेवारी डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार को दी. मामले में जांच कर डीएसपी ने दारोगा पर लापरवाही और थानेदार पर अनदेखी से संबंधित रिपोर्ट सौंपी. इसपर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया, जबकि थानेदार की भूमिका की जांच की जा रही है.

और पढ़ें-कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित

रंगदारी का दर्ज हुआ एफआइआर, आरोपी गिरफ्तार

मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी राघो करियर के संचालक दीप राज के बयान पर नामकुम थाने में सनोज चौधरी के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया गया है. इसके बाद आरोपी सनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित की ओर से बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से रिंग रोड में सड़क किनारे आठ से दस ट्रक खड़ी की गई थी. इन ट्रकों के चालक से झोपड़ी होटल के संचालक सनोज चौधरी ने रंगदारी मांगी और कहा कि अब ट्रक यहां से तभी निकलेगा, जब पैसे दोगे. यह कहते हुए ट्रकों को छोड़ने की बात कही. इसकी शिकायत एसएसपी से करने के बाद कार्रवाई की गई.

Last Updated : Jun 8, 2020, 5:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details