झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः रिनपास में अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर पहुंची जांच टीम, खंगाली जा रही फाइल - रिनपास में अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप

Investigation of irregularities in Rinpas
रिनपास में अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर पहुंची जांच टीम

By

Published : Feb 17, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 7:42 PM IST

13:26 February 17

रिनपास में अनियमितता की जांच

रांचीःरिनपास में व्यापक अनियमितता को लेकर क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवा की टीम जांच के लिए रिनपास पहुंची है. रिनपास निदेशक सुभाष सोरेन पर विभिन्न प्रकार की अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप है. निदेशक कार्यालय में कई घंटों से फाइलों की जांच की जा रही है. इसे लेकर रिनपास के निदेशक और अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है.

इसे भी पढे़ं: गलत तरीके से राशन उठाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, अब तक नप चुके हैं कई PDS दुकानदार


रिनपास निदेशक सुभाष सोरेन पर विभिन्न प्रकार के अनियमितता और गड़बड़ी का गंभीर आरोप है. साथ ही कई संगठनों की ओर से रिनपास में अनियमितताओं को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था. इसी को संज्ञान में लेकर एक जांच दल गठित की गई है.

कई शिकायतों के बाद की जा रही है जांच

आरोपों में फर्जी कागजात द्वारा नियुक्ति की भी बात उठी है. साथ ही निजी सिक्योरिटी एजेंसी के भुगतान में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था. बाहर से आने वाले मरीजों से अवैध वसूली की भी बात सामने आई थी. वहीं 10 करोड़ की लागत से निर्माण किए जा चुके नशा विमुक्ति केंद्र में भी काफी अनियमितताएं की शिकायतें मिली थी. उन्हीं सब शिकायतें को लेकर जांच की जा रही है. जांच कर रहे डॉक्टरों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी जांच जारी रहेगी. जांच पूरी होने के बाद ही आरोप सही है या गलत इस चीज की पुष्टि की जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details