झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: ऑक्सीजन रिफिलर्स प्लांट का औचक निरीक्षण, डीसी ने दिए मॉनिटरिंग के निर्देश - ऑक्सीजन रिफिलर्स प्लांट

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने रिफिलर्स प्लांट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने औचक निरीक्षण कर रिफिलिंग कार्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

inspection of oxygen refiller plant in ranchi
रांची: ऑक्सीजन रिफिलर्स प्लांट का औचक निरीक्षण, डीसी ने दिए मॉनिटरिंग के निर्देश

By

Published : May 2, 2021, 1:14 PM IST

रांची:जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त छवि रंजन के नेतृत्व में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. एक ओर जहां ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए विशेष कोषांग का गठन किया गया है, तो दूसरी ओर ऑक्सीजन रिफिलिंग के कार्य की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इसी दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार देर रात 1 बजे ऑक्सीजन रिफिलर्स प्लांट का औचक निरीक्षण किया.

डीसी ने ऑक्सीजन रिफिलर्स को दिए निर्देश

इसे भी पढ़ें-अफवाहों पर ना दें ध्यान, वैक्सीन जरूर लगवाएं, गोड्डा विधायक प्रदीप यादव ने की अपील

उन्होंने महेश्वरी मेडिकल ऑक्सीजन नेवरी विकास और छोटानागपुर इंडस्ट्रियल गैसेस नेवरी विकास, शुभम शिल्पी पेट्रोल पंप के पास औचक निरीक्षण कर रिफिलिंग कार्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त रवि रंजन ने ऑक्सीजन रिफिलर्स प्लांट के प्रबंधकों से पूरी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की. रिफिलर्स प्लांट के प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया है कि अस्पतालों से आने वाले ऑक्सीजन की डिमांड के मुताबिक जल्द ऑक्सीजन की रिफिलिंग करना सुनिश्चित करें. इस कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अनावश्यक रूप से किसी भी अस्पताल के ऑक्सीजन सिलेंडर को भरने में देरी नहीं करने का निर्देश दिया.

दंडाधिकारियों की उपस्थिति का जायजा और कार्य की समीक्षा

इस मौके पर ऑक्सीजन रिफिलर्स प्लांट में प्रतिनियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी का भी उपायुक्त ने जायजा लिया. ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक सभी मजिस्ट्रेट किशोर कुमार केशरी और अनु उरांव अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित पाए गए. सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि वो लगातार अस्पताल के ऑक्सीजन रिफिलिंग कोषांग और जिला परिवहन पदाधिकारी के संपर्क में रहेंगे. रिफिलिंग कराने के लिए आने वाले गाड़ियों की मांग के मुताबिक रिफिलिंग का कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का या कठिनाई का सामना ना करना पड़े. लोकल थाना और पीसीआर को लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details