झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड से कांपा झारखंड, बदले स्कूलों के टाइम-टेबल

राजधानी में कपकपाती ठंड और कोहरे के कारण स्कूली विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तमाम स्कूल प्रबंधकों को विशेष निर्देश दिया गया है.

झारखंड में कपकपाती ठंढ़
Insidious cold has knocked in Jharkhand

By

Published : Dec 20, 2019, 11:12 PM IST

रांची:राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी है. कपकपाती ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन हलकान है. बढ़ती ठंढ़ से स्कूली विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से स्कूलों के समय-सारणी बदलने को लेकर तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को दिशा-निर्देश दिया गया है.

देखें पूरी खबर

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी कर तमाम स्कूल प्रबंधकों को यह निर्देश दिया है कि सुबह 9 बजे से 3 बजे तक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित करें. फिलहाल सुबह 7-8 बजे से 1 बजे तक कक्षाएं संचालित हो रही है और इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने किया मतदान, जीत का किया दावा, कहा- हेमंत लेंगे सीएम पद की शपथ

ऐसे में इन स्कूली विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से तमाम सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को विशेष निर्देश दिया गया है. इस निर्देश का पालन करने को लेकर शिक्षा पदाधिकारी की ओर से एक विशेष गाइडलाइन भी जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details