रांची:राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी है. कपकपाती ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन हलकान है. बढ़ती ठंढ़ से स्कूली विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से स्कूलों के समय-सारणी बदलने को लेकर तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को दिशा-निर्देश दिया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी कर तमाम स्कूल प्रबंधकों को यह निर्देश दिया है कि सुबह 9 बजे से 3 बजे तक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित करें. फिलहाल सुबह 7-8 बजे से 1 बजे तक कक्षाएं संचालित हो रही है और इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.