रांचीः राजधानी में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में 5 दिन पहले हुई मारपीट में, गंभीर रूप से जख्मी 20 साल के शेखर की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया, बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर वापस भेजा.
मृतक के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज
मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के भाई रवि कुमार का बयान दर्ज किया है. रवि ने मारपीट का आरोप राजेश वर्मा, सोनू वर्मा, आकाश वर्मा, बादल वर्मा, राहुल वर्मा, मनोज वर्मा, रूपा देवी, प्रियंका कुमारी और सविता देवी सहित कई अन्य लोगों पर लगाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को दिए बयान में मृतक का भाई रवि ने बताया है कि बीते गुरुवार को खादगढ़ा सरकारी क्वार्टर के मैदान में मारपीट की सूचना मिली. रवि जब मां के साथ पहुंचा तो देखा कि शेखर के साथ रॉड और लाठी डंडे से राजेश वर्मा, सोनू वर्मा, आकाश वर्मा, बादल वर्मा मारपीट कर रहा है. मारपीट करते देख जब मां-बेटा बीच बचाव में आए तो राहुल वर्मा, मनोज वर्मा, रुपा देवी, प्रियंका कुमारी और सविता देवी दोनों के साथ मारपीट करने लगे. इस मारपीट में शेखर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.