झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने दिए दिशा-निर्देश - रांची समाचार

सरकार की योजनाओं का हर व्यक्ति को मिल सके लाभ, इसे लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने शनिवार को सूचना भवन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

सूचना भवन में सूचना एवं जन संपर्क विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 4, 2019, 3:18 AM IST

रांची:मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण और मुख्यमंत्री सुकन्या योजना मुख्यमंत्री रघुवर दास की सबसे अहम प्राथमिकताएं हैं.


इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने शनिवार को सूचना भवन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक में दी है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक


उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर राज्य के 35 लाख किसानों में से पहले चरण में 15 लाख किसानों के बीच पहले किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे. उन्होंने जन संपर्क पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अहम योजना का वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें.


वहीं, राज्य के सभी 57 लाख परिवारों के पास गोल्डन कार्ड हो, इसपर सरकार का विशेष जोर है ताकि उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके. इसी के मद्देनजर 16 अगस्त से गोल्डेन कार्ड बनाने और वितरण के लिए अभियान शुरु किया जा रहा है. यह अभियान 23 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान कैंप लगाकर लोगों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण किया जाएगा.


अभियान के लिए यह तारीख निर्धारित करने की वजह है कि 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है और 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की लांचिंग के एक साल पूरे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details