रांची:शराब घोटाला मामले में बुधवार को झारखंड के 32 स्थानों पर एक साथ शुरू हुई ईडी की रेड अब तक जारी है. इस बीच सूचना है कि ईडी के द्वारा झारखंड के एक बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. बुधवार सुबह से ही झारखंड की राजधानी रांची दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, गिरिडीह और धनबाद में एक साथ ईडी ने दबिश दी है.
ये भी पढ़ें:ED Raid: झारखंड में एक साथ 32 जगहों पर ईडी की रेड, मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास पर भी हो रही है छापेमारी
शराब कारोबारी गिरफ्तार!:मिली जानकारी के अनुसार ईडी के द्वारा झारखंड के एक बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि अभी नहीं हुई. जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार शराब कारोबारी के ठिकानों पर हुई छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, इन दस्तावेजों के आधार पर कारोबारी को डीटेन किया गया है. ईडी की यह कार्रवाई शराब मामले में जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर की जा रही है.
कहां-कहां हो रही है छापेमारी:राजधानी रांची में बुधवार की सुबह 7:00 बजे के करीब झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू के डीआईजी ग्राउंड स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंची. पहुंचने के साथ ही ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित से पूछताछ की जा रही है. राज्य के एक बड़े नौकरशाह के करीबी और नेक्सजेंन के मालिक विनय सिंह, बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके करीबियों के ठिकाने पर राजधानी में रेड जारी है. वहीं, देवघर के जमीन कारोबारी और भाजपा नेता अभिषेक झा पूर्व भाजपा विधायक निर्भय शाहाबादी के गिरिडीह स्थित आवास में भी रेड अभी भी जा रही है.
अहम दस्तावेज हाथ लगे:ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस ईडी के हाथ लगे हैं. कई लोगों के यहां से लैपटॉप, पेन ड्राइव और कुछ फाइलें जब्त की हैं, जिसे ईडी ऑफिस लाया जा रहा है.
शुरू होगा समन का दौर:शराब घोटाले मामले में झारखंड से कई अहम दस्तावेज हाथ लगने के बाद अब ईडी इस मामले में पूछताछ करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा लोगो को एजेंसी बुलाने वाली है.