रांची:कोलकाता में मंगलवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की तरफ से स्वर्णरेखा समिट का आयोजन किया गया. नगर आयुक्त ने उद्योगपतियों से रांची स्मार्ट सिटी में निवेश का आग्रह किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि झारखंड भविष्य और अपार संभावनाओं का राज्य है. देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों, केंद्र सरकार के पीएसयू और देश के बड़े संस्थानों का संबंध झारखंड से जरूर रहा है. झारखंड में खनिज संपदा के साथ-साथ यहां का मौसम और बिजनेस के लिए बनी नीतियां बेहद आकर्षक हैं.
कोलकाता में स्वर्णरेखा समिट 2021 का आयोजन, उद्योगपतियों से रांची स्मार्ट सिटी में निवेश का आग्रह - invitation to industrialist to invest in ranchi smart city
कोलकाता में मंगलवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की तरफ से स्वर्णरेखा समिट का आयोजन किया गया. नगर आयुक्त ने उद्योगपतियों से रांची स्मार्ट सिटी में निवेश का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में छात्र ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एटीएम में रखे डेढ़ लाख रुपए थाने में जमा कराए
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि कोलकाता और रांची का बहुत ही पुराना संबंध रहा है. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि राजधानी रांची को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाए. ईज आफ लिविंग के लिहाज से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी क्षेत्र में पारदर्शिता का ख्याल रखते हुए आवासीय, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और व्यावसायिक क्षेत्र के लिए चिन्हित प्लॉट्स के ई ऑक्शन को कॉन्टैक्टलेस बनाया गया है. इस पूरे क्षेत्र में प्रदूषण युक्त इंडस्ट्री लगाने का कोई प्रावधान नहीं है.