रांची: भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलंपिक में क्वालीफाई होने पर झारखंड के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि झारखंड हमेशा से हॉकी में सिरमौर रहा है और खिलाड़ियों ने हमेशा इंडियन टीम को लीड किया है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां निक्की प्रधान और सलीमा टेटे शामिल है. जो राज्य के लिए गर्व की बात है.
खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी का बयान खेल मंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों और झारखंड की दोनों बेटी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाने की शुभकामनाएं दी. बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में चिली को 4-2 से हराकर इस साल के आखिरी में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया है.
वहीं, इसी टूर्नामेंट में इस महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान जापान को 3-1 से पराजित कर चैंपियन बनी है. भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां भी शामिल है. जिसमें सलीमा टेटे और निकी प्रधान है. भारतीय हॉकी टीम के उम्दा प्रदर्शन को लेकर तमाम खेल प्रेमियों के साथ-साथ झारखंड के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भी इन्हें बधाई दी है, साथ ही मंत्री ने ओलंपिक डे को लेकर भी लोगों को शुभकामना भरा संदेश दिया है.
इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचकर भारतीय महिला टीम 2020 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गई है. वहीं, झारखंड के लिए भी यह गौरवपूर्ण दिन है. हालांकि, इस टीम में हमारे प्रदेश की दो-दो बेटियां हैं. दोनों ने देश के साथ-साथ राज्य का नाम भी रोशन किया है. सलीमा टेटे सिमडेगा की रहने वाली है तो वहीं निक्की प्रधान खूंटी की रहने वाली है.