रांचीः वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए चयनित झारखंड की 8 महिला खिलाड़ियों की राजधानी रांची में गुरुवार को कोरोना जांच की गई. अब यह खिलाड़ी रांची में ही रहेंगे और फिटनेस ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे.
भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम का राष्ट्रीय कैंप झारखंड में लगने की संभावना बढ़ गई है. भारतीय फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक एलेक्स एम्ब्रोज झारखंड के खेल स्टेडियमों को देखने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं. तो वहीं इस कैम्प के लिए चयनित 8 महिला फुटबॉलर्स को रांची बुलाकार उनका कोविड -19 टेस्ट करवाया गया.
इन 8 खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए फिलहाल रांची में ही रखा जाएगा. रांची के प्रशिक्षण केंद्रों के आवास पर यह 8 खिलाड़ी फिलहाल रहेंगे. तमाम तरह की व्यवस्था राज्य सरकार के खेल विभाग द्वारा की जाएगी. राष्ट्रीय कैम्प के लिए झारखंड से चयनित खिलाड़ियों का कोविड -19 टेस्ट लिया गया. इसमें रांची, गुमला के खिलाड़ियों के अलावा अन्य जिलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं. गुरुवार से फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग की शुरुआत भी कर दी गई.
अगले साल होना है फीफा वर्ल्ड कप
भारत में अगले साल होने वाले फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर एआईएफएफ की ओर से अपने 23 सदस्यीय टीम गठित करने की तैयारी शुरू हो गई है. झारखंड सरकार ने भारतीय टीम में शामिल 35 खिलाड़ियों का कैंप रांची में लगाने को लेकर हरी झंडी दे दी है. हालांकि अंतिम मुहर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन लगाएगा. भारतीय फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक ने भी रांची स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर सहमति जताई है. गोवा में कैंसिल होने के बाद संभवता झारखंड में भारतीय फुटबॉल टीम कैंप का आयोजन हो सकता है.
यह भी पढ़ेंःझारखंडः फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू, प्रशिक्षक एंब्रोज ने स्टेडियम का किया निरीक्षण