रांची/घाना:झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऑर्गनाइजेशन की बैठक में भाग लेने के लिए अफ्रीकी देश घाना के दौरे पर हैं. बुधवार को घाना में भारतीय उच्चायोग की ओर से होटल केम्पेस्की में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो भी शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर घाना की संसद में बहुत दल के नेता ओसी केयी मेन्सा बोन्सु भी मौजूद थे. आपको बता दें कि घाना में अमेरीका की तरह अध्यक्षीय शासन प्रणाली है. यहां शासनाध्यक्ष राष्ट्रपति होते हैं और सत्ता के पृथक्करण के सिद्धांत के तहत संसद स्वतंत्र रूप से कार्य करती है.
अफ्रीकी देश घाना में भारतीय उच्चायोग ने शिष्टमंडल का किया स्वागत, कार्यक्रम में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने की शिरकत
अफ्रीकी देश घाना में बुधवार को भारतीय उच्चायोग ने शिष्टमंडल का स्वागत किया. यहां झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय दल कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऑर्गनाइजेशन की बैठक हिस्सा लेने पहुंची है (Jharkhand delegation in Ghana).
Published : Oct 4, 2023, 6:48 PM IST
घाना की राजधानी अकरा में 66 वां राष्ट्रमंडल संसदीय संगठन की बैठक आयोजित की गयी है, जिसमे 60 से अधिक देशों के सांसद और विधान सभाओं के अध्यक्ष और सदस्य शामिल हैं. 3 अक्टूबर को भारत-घाना कोफी अन्नान सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया था. तब उन्होंने वहां की मीडिया से भारत और घाना के लोकतांत्रिक व्यवस्था में समानता की चर्चा की थी.
स्पीकर ने इस बात पर खुशी जतायी थी कि घाना में कुछ समय के लिए सैन्य शासन लगा था, लेकिन उसके बाद पिछले तीस वर्षों से लगातार लोकतंत्र कायम है. स्पीकर को ऊर्जा संकट और पर्यावरण संरक्षण. संसद में महिला आरक्षण का महिला सशक्तिकरण में योगदान और ई-संसद के माध्यम से संसदीय प्रक्रिया को और कारगर बनाने जैसे तीन मुद्दों पर अपना वक्तव्य देना है. इस दौरे पर झारखंड विधानसभा के सदस्य सी.पी. सिंह और निरल पूर्ति भी उनके साथ गये हैं.