झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Asian Lawn Ball Championship: लॉन बॉल में झारखंड की बेटियों का जलवा बरकरार, 14वीं एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप में भारत ने जीता गोल्ड - लॉन बॉल में झारखंड की बेटियों का जलवा

भारतीय महिला टीम ने 14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप जीत ली है. मलेशिया को हराकर भारत ने गोल्ड मेडल जीता है.

India won gold in Asian Lawn Ball Championship
भारतीय टीम ने 14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप जीता

By

Published : Feb 23, 2023, 5:31 PM IST

रांचीः भारत ने 14वीं एशियाई लॉन बॉल टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है. फाइनल में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को मात दी और गोल्ड मेडल हासिल किया. बता दें कि 14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियशिप का आयोजन मलेशिया में हुआ है.

गौरतलब है कि 21 फरवरी से शुरू हुए इस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में मलेशिया को 17-16 से हराया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. यहां बता दें कि चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबले में मलेशिया की टीम से भारतीय टीम को शिकस्त मिली थी. फाइनल में उसी शिकस्त का बदला भारतीय टीम ने लिया. कांटे के मुकाबले में जीत हासिल की. इस जीत के साथ एकबार फिर भारतीय महिला टीम ने देश का नाम गौरवान्वित किया है.

बता दें कि भारतीय टीम में शामिल झारखंड की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम में शामिल रामगढ़ की डीएसओ लवली चौबे और झारखंड में पुलिस में कार्यरत लवली चौबे ने अपने अन्य साथियों पिंकी कुमारी और नैनमोनी सकिया के साथ फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी झारखंड की इन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया था. इस शानदार जीत पर भारतीय टीम को हर तरफ से बधाई मिल रही है.

वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी इस स्वर्णिम जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 14वें एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप को जीतने वाली भारतीय महिला टीम को बधाई और जोहार. साथ ही उन्होंने लिखा है कि पूरे झारखंड के लोगों के लिए यह गौरव करने की बात है, क्योंकि इस टीम में झारखंड की दो बेटियां रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details