झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धोनी के शहर में दक्षिण अफ्रीका से टकराएंगे रोहित के धुरंधर, शहर के बड़े होटल बुक, 7 अक्टूबर को पहुंचेंगी टीमें

रांची के जेएससीए स्टेडियम (cricket match at JSCA Stadium) में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट मैच की तैयारी शुरू (India vs South Africa cricket match) हो चुकी है. इसके लिए 7 अक्टूबर को दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी. इसको लेकर शहर के बड़े और नामचीन होटल में खिलाड़ियों के साथ-साथ कई गेस्ट के लिए कमरे बुक कर दिए गए हैं.

india-vs-south-africa-cricket-match-at-jsca-stadium-in-ranchi-hotel-booked
रांची

By

Published : Sep 17, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 4:40 PM IST

रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान में से एक महेंद्र सिंह धोनी यानी माही के शहर रांची में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच होने जा रहे एक दिवसीय डे-नाइट मैच की तैयारी शुरू हो चुकी (Cricket match at JSCA Stadium) है. रांची के सबसे बड़े होटल रेडिशन ब्लू (Hotel Radisson Blu) के सभी 115 कमरे बुक कर दिए गये हैं. होटल सूत्र ने बताया कि अभी तक दोनों टीम का ट्रेवल शेड्यूल नहीं आया (Booked hotel regarding match) है. इसके बावजूद खिलाड़ियों के खानपान और स्पेशल केयर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए सभी अनुभवी स्टाफ को इस काम में लगाया जाएगा.

जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती उर्फ पिंटू ने बताया कि 7 अक्टूबर को दोनों टीमें विशेष विमान से लखनऊ से रांची पहुंचेंगी. 9 अक्टूबर को मैच के बाद दोनों टीम विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगी. टिकटों की बिक्री 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट ही बेचे जाएंगे. इस दौरान आधार कार्ड की एक कॉपी देनी होगी. इसके अलावा insider.in पोर्टल के जरिए ऑन लाइन टिकट भी खरीदे जा सकेंगे. विंग ए के अपर टियर में टिकट की न्यूनतम कीमत 1,100 रु. होगी जबकि प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर में एक टिकट की कीमत 10,000 रु. रखी गई है. इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में 1,400 रु., 1,700, 1,800, 1,900, 2,000, 4,500, 5,500 और 8,000 रुपए की टिकटें खरीदी जा सकेंगी.

आपको बता दें कि इससे पहले 19 नवंबर 2021 को जेएससीए स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था. उस वक्त कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण की वजह से होटल रेडिशन ब्लू से लेकर स्टेडियम तक खिलाड़ियों को बायो बबल जोन में रखा गया था ताकि संक्रमण की कोई गुंजाइश ना रहे.

सबसे खास बात यह है कि धोनी के शहर में हुए टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 12 फरवरी 2016 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका के साथ खेली गयी थी. उस टी-20 मैच में भारत ने 69 रन से जीत दर्ज की थी. फिर 7 अक्टूबर 2017 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया था. वहीं इस स्टेडियम में अबतक खेले गये पांच वनडे में भारत को दो मैच में जीत और दो में हार मिली है और एक मैच का निर्णय नहीं निकल पाया था. यहां पहला वनडे 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था. जिसमें भारत को सात विकेट से जीत मिली थी.

Last Updated : Sep 17, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details