झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

India Vs New Zealand T20 Live: इंडिया ने 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया - T20 Live updates

India Vs New Zealand
India Vs New Zealand

By

Published : Nov 19, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:57 PM IST

22:55 November 19

17.2 ओवर में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 155 रन बना लिए और मैच 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. 

22:38 November 19

16वें ओवर में रोहित शर्मा 55 रन बनाकर आउट हुए. उस समय भारत का स्कोर 135 रन था. रोहित के बाद सुर्य कुमार चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए और वो भी 16वें ओवर में ही आउट हो गए. 16वें ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 137 रन. पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए रिशभ पंत आए. 

22:26 November 19

14वें ओवर में केएल राहुल 65 रन बनाकर साउदी शिकार हो गए. 117 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिया. केएल राहलु के बाद वेंकटेश अय्यर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए. 

22:17 November 19

12वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 105 रन. केएल राहुल- 63 और रोहित शर्मा-37 रन 

21:59 November 19

दस ओवर तक भारतीय ओपनिंग जोड़ी पिच पर जमी रही. 10वें ओवर की समाप्ति पर इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 79 रन. केएल राहुल 45 और रोहित शर्मा 30 रन बना कर डटे रहे.  

21:32 November 19

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही. 5वें ओवर तक इंडिया ने एक भी विकेट नहीं खोया. 5वें ओवर की समाप्ति के बाद इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 35 रन.

21:08 November 19

इंडिया टीम की बैटिंग शुरू. केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. केएल राहुल ने पहले ही गेंद पर चौका जड़ दिया. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने गेंदबाजी की शुरूआत की. 

20:52 November 19

भारत को जीत के लिए 154 रनों की जरूरत है. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बयाए. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल ने 31-31 रन बनाए. इंडिया की ओर से हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिए. 

20:44 November 19

न्यूजीलैंड का छठां विकेट गिरा, कीवी टीम ने अब तक 18 ओवर में 140 रन बनाए

20:36 November 19

न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा

रांची के स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा, कीवी टीम ने 17 ओवर में अब तक 138 रन बनाए

20:26 November 19

16वें ओवर में न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा. टिम साइफ़र्ट 13 रन बनाकर अश्विन के शिकार हुए. 125 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा. 

20:18 November 19

15वें ओवर की समाप्त पर न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन. 

20:00 November 19

12वें ओवर में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा. ग्लेन फ़िलिप्स 31रन बनाकर डैरिल मिचेल के शिकार हुए. 90 के स्कोर पर न्यूजलैंड का तीसरा विकेट गिरा. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने टिम साइफ़र्ट आए. 

19:49 November 19

10वें ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 84 रन.

19:46 November 19

9वें ओवर में न्यूजीलैंड का 79 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. मार्क चैपमैन 21 रन बनाकर अक्षर पटेल के शिकार हो गए. चौथे नंबर पर बैटिंग करने ग्लेन फ़िलिप्स आए. 

19:23 November 19

न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल 31 रन बनाकर आउट हुए. दीपक चाहर की गेंद पर विकेट के पीछे पंत ने कैच कर गप्टिल को आऊट किया. मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मार्क चैपमैन. पांचवें ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 56 रन. 

18:59 November 19

मैच शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल ने पारी की शुरूआत की. इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरूआत की. पहले दो गेंदों पर  मार्टिन गप्टिल ने चौका जड़ दिया. पहले ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 14 रन बिना किसी नुकसाने के. 

18:31 November 19

इंडिया ने टॉस जीता और रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 

प्लेइंग इलेवन (इंडिया)

रोहित शर्मा (सी), के एल राहुल (वीसी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रवि अश्विन,  हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर

प्लेइंग इलेवन (न्यूजीलैंड)

टिम साउदी (सी), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फ़िलिप्स, मार्क चैपमैन, टिम साइफ़र्ट, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, ऐडम मिल्न, ईश सोढ़ी, डैरिल मिचेल

18:17 November 19

रांची:अब से कुछ देर बाद इंडिया न्यूजीलैंड (India New Zealand) के बीच टी20 मैच का मुकाबला शुरू हो जाएगा. दर्शकों से पूरा स्टेडियम भर चुका है. जयपुर में 5 विकेट से जीत दर्ज कर भारत इस सीरीज में आगे हैं और इस मैच को जीत कर अजेय बढ़त बनाने के लिए खेलेगा. वहीं सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है.    

भारतीय टीम  

रोहित शर्मा (सी), के एल राहुल (वीसी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, आवेश ख़ान, युज़वेंद्र चहल, दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, हर्षल पटेल,  

न्यूजीलैंड टीम

टिम साउदी (सी), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फ़िलिप्स, डैरिल मिचेल, टॉड ऐस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फ़र्ग्युसन, ऐडम मिल्न, जिमी नीशम, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साइफ़र्ट, ईश सोढ़ी  

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची में जहां एक हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.  

जिन अधिकारियों की तैनाती रांची जिला में की गई है, उसमें जैप 1 डीएसपी शिवेंद्र, आईआरबी 5 गुमला के डीएसपी अशोक कुमार सिंह, एसआईआरबी 2 डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी अरूण कुमार तिर्की, राम समद, आईआरबी 4 डीएसपी गंदरू उरांव, जैप 8 पलामू डीएसपी भूपेंद्र राउत, दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी हेलेन सोय, सुमन गिनी नाग शामिल हैं. अधिकारियों को 20 नवंबर तक के लिए रांची जिला में पदस्थापित किया गया है. इसके बाद उन्हें अपने विंग में वापस भेजा जाएगा.

Last Updated : Nov 19, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details