रांची: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर है. इसी तरीके के आत्मविश्वास टीम इंडिया के विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची के युवा खिलाड़ियों में भी देखने को मिल रहा है .
विजय रथ पर सवार टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान, जानिए क्या है माही के शहर के लोगों की राय - ईटीवी झारखंड न्यूज
साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ भिड़ने जा रही है. खेल प्रेमियों की माने तो यह मैच मुकाबला भी एक तरफा ही होगा. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के तमाम मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. एक के बाद एक टीमों को हराकर रन मशीन विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने जोरदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ भिड़ने जा रही है. खेल प्रेमियों की माने तो यह मैच भी एक तरफा ही होगा. रोहित का बल्ला चलेगा और विराट कोहली के साथ - साथ माही का बल्ला भी हुंकार भरेगा.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के तमाम मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. एक के बाद एक टीमों को हराकर रन मशीन विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने जोरदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान को बुरी तरह पराजित कर इस टीम के हौसले बुलंद हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के जगह केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को उनके जगह खेलाया जा सकता है. क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों की मानें तो जिस तरह पाकिस्तान को एक तरफा इंडिया ने हराया है, ठीक उसी तरह अफगानिस्तान को भी इंडियन क्रिकेट टीम शिकार करेगी और लगातार जीत दर्ज करेगी. क्रिकेट प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप का ट्रॉफी इंडिया जरूर आएगा.