रांची: इंडिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रांची पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल को तैनात किए गए थे. एयरपोर्ट से बस में बैठकर सभी खिलाड़ी सीधे होटल के लिए निकल गए. जिस बस से खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया, उसकी डॉग स्कॉयड टीम ने विशेष चेकिंग की थी. एयरपोर्ट पर भी बायो बबल सिस्टम तैयार किया गया था. एयरपोर्ट कैंपस से खेल प्रेमियों को दूर रखा गया.
ये भी पढ़ें-India Vs New Zealand: टी20 मैच की सुरक्षा की कमान संभालेंगे 1000 जवान
सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. मौके पर सिटी एसपी सौरव कुमार, महिला थाना प्रभारी ममता कुमारी, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे. वहीं मनपसंद खिलाड़ियों को एक झलक देखने के लिए एयरपोर्ट पर भी ढेरों प्रशंसक मौजूद रहे. प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों ने बस के अंदर से हाथ हिलाकर अभिवादन स्विकार किया. वहीं, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव ने कहा कि रांची में क्रिकेट के लिए बेहतर माहौल है. इस मैच में भारतीय टीम जीत प्राप्त करके रांचीवासियों को एक तोहफा देगी. उन्होंने बताया कि फुल कैपेसिटी के साथ मैदान में लोग पहुंचेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. महामारी को देखते हुए दर्शकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
मैच की सुरक्षा की कमान संभालेंगे 1000 जवान
भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची में जहां एक हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिन अधिकारियों की तैनाती रांची जिला में की गई है, उसमें जैप 1 डीएसपी शिवेंद्र, आईआरबी 5 गुमला के डीएसपी अशोक कुमार सिंह, एसआईआरबी 2 डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी अरूण कुमार तिर्की, राम समद, आईआरबी 4 डीएसपी गंदरू उरांव, जैप 8 पलामू डीएसपी भूपेंद्र राउत, दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी हेलेन सोय, सुमन गिनी नाग शामिल हैं. अधिकारियों को 20 नवंबर तक के लिए रांची जिला में पदस्थापित किया गया है. इसके बाद उन्हें अपने विंग में वापस भेजा जाएगा.