रांची:27 जनवरी इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दोनों टीम के खिलाड़ी रांची बुधवार को ही पहुंच गईं हैं. शुक्रवार को होने वाले मैच को लेकर सभी प्रशंसक अभी से ही उत्साहित हैं, खिलाड़ी भी अपनी सारी तैयारियों में जुट गए हैं. भारत और न्यूजीलैंड टीम प्रैक्टिस के लिए जेएससीए स्टेडियम पहुंची. यहां खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. 27 जनवरी को होने वाले मैच को लेकर सभी खिलाड़ी शाम तक मैदान में प्रैक्टिस करेंगे और फिर उसके बाद होटल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीम, 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. 27 जनवरी से शुरू होने वाले इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रांची पहुंच चुकी हैं. टी20 सीरीज में टीम इंडिया की हार्दिक पांड्या करेंगे. जबकि मिचेल सैंटनर के हाथों में कीवी टीम की कमान होगी. मेहमान टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी.
गुरुवार को दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए जेएससीए स्टेडियम पहुंची. यहां दोनों टीम के सदस्यों ने जमकर पसीना बहाया. जेएससीए ग्राउंड में दोनों टीमें शाम तक प्रैक्टिस करेंगी उसे बाद होटल ब्लू रेडिसन में लौट जाएंगी. दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जेएससीए में होने वाले टी-20 मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की गई हैं. दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. इसमें वैसे पुलिसकर्मियों को तरजीह दी जा रही है, जो पहले भी सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. मैच को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा. मैच के दिन दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए डॉप गेट बनाए गए हैं. 11 जगहों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं. वहीं मैच को लेकर टिकटों की भी बिक्री हो रही है.