रांची: शुक्रवार को चीन को 2-0 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. खिलाड़ियों को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. इस टीम में झारखंड की दो खिलाड़ी भी शामिल है. जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. खेल प्रशासक और खेल प्रेमियों ने इसे लेकर खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें-Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा
भारत ने चीन को हराया:भारतीय खिलाड़ियों ने कोरिया से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पहले दो क्वार्टर में नियंत्रण बनाते हुए चीन के साथ हुई मैच में बेहतर प्रदर्शन दिखाया और इसी दौरान गोल करते हुए हाफ टाइम तक चीन पर 2-0 की बढ़त बनाकर रखा. हालांकि दूसरे हाफ में टीम ने कोई गोल नहीं किया. भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की और दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल करते हुए 12 मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी. भारतीय खिलाड़ियों ने महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए चीन की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बनाए रखा और अटैकिंग मोड में खेला. फिर 19वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर शानदार प्रदर्शन दिखाया. हालांकि दो गोल से पिछड़ने के बाद चीन की टीम काफी आक्रामक हो गई और उसने भारतीय डिफेंडिंग पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया. लेकिन वह सफल नहीं हो सके.
हॉकी झारखंड ने दी बधाई: क्योंकि भारतीय टीम की रक्षात्मक पंक्ति यानी डिफेंडिंग साइड काफी दमदार है. झारखंड की निक्की प्रधान भी रक्षात्मक पंक्ति से ही खेलती है. वहीं इसी टीम में सिमडेगा की रहने वाली सलीमा टेटे भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. झारखंड की दो बेटी इस टीम में शामिल है और इसे लेकर झारखंड के खेल प्रेमियों और खेल प्रशासकों में खुशी की लहर है. लोगों ने कहा कि यह दो खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. झारखंड हॉकी का हब है और यहां से निकले महिला खिलाड़ी खासकर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह के अलावे हॉकी झारखंड के तमाम पदाधिकारियों ने इस जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी है और खुशी जाहिर की है.