रांची: साउथ अफ्रीका में कुछ देर बाद ही भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का मुकाबला शुरू होगा. इस मैच पर एक तरफ जहां पूरे विश्व का नजर है, तो वहीं भारतीय टीम में शामिल गेंदबाज सुशांत मिश्रा के होम टाउन रांची के लोगों को भी उनके प्रदर्शन पर खास नजर है.
अंडर-19 के इस फाइनल मुकाबले में भारत की जीत को लेकर लोग हर तरफ दुआ कर रहे हैं. रांची के युवाओं ने जोशीले अंदाज में पूरी भारतीय टीम और सुशांत मिश्रा को शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़ें:-रांची: 10 फरवरी से आयोजित होगा राष्ट्रीय चित्रकार शिविर, कश्मीर से कन्याकुमारी तक के चित्रकार होंगे शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम फाइनल तक पहुंची है. जहां बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम का खिताबी भिड़ंत है और इस मैच पर सभी प्रशंसकों की नजर टिकी हुई है.
फाइनल मुकाबला रविवार होने के कारण लोग एक साथ मिलकर इस मैच का लुफ्त उठाना चाहेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल गेंदबाज सुशांत मिश्रा के होमटाउन रांची में भी युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. युवाओं का कहना है कि जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने इस राज्य शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है, उसी तरह का जज्बा सुशांत मिश्रा में भी देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में सुशांत पूरे विश्व में झारखंड का डंका बजाएंगे.
वर्तमान में भारत इस किताब के विश्व विजेता हैं और एक बार फिर इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगा. इस मैच को लेकर ईटीवी भारत की ओर से भी भारतीय टीम और सुशांत मिश्रा को ढेरों शुभकामनाएं.