झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: ट्रेन के अत्यधिक भाड़े को लेकर इंडिया गठबंधन ने उठाए सवाल, कहा- पूंजीपतियों के लिए हो रहा इस रेल का परिचालन - jharkhand vande bharat express

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जहां केंद्र एक बेहतर उपलब्धि बता रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां इसे पूंजीपतियों के लिए एक तोहफा बता रही हैं. इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि ट्रेन का अत्यधिक किराया आम लोगों की पहुंच से दूर है. भारत सरकार इस पर पहल करे और जल्द से जल्द किराए में कमी लाए ताकि आम लोग भी वंदे भारत ट्रेन से सफर कर सकें.

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 5:53 PM IST

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए को लेकर नेताओं के बयान

रांची:झारखंड से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो गई है. केंद्र सरकार और भाजपा इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए को लेकर केंद्र पर सवाल उठा रही हैं और किराए को कम करने की मांग कर रही हैं. विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़ा किया है कि सुविधा में जरूर बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इस सुविधा का लाभ सिर्फ वही लोग उठा सकते हैं जो पूंजीपति या पैसे वाले लोग हैं.

यह भी पढ़ें:Vande Bharat Express: रांची से दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों ने बताया अपना एक्सपीरियंस

विपक्षी पार्टियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस ट्रेन का परिचालन सिर्फ पैसे वाले लोगों के लिए ही किया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि झारखंड से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, एक रांची से पटना के लिए और दूसरा रांची से हावड़ा के लिए. दोनों ही ट्रेन महत्वपूर्ण स्थान के लिए परिचालित की गयी है. प्रतिदिन इस रूट में हजारों लोग आना-जाना करते हैं. लेकिन ट्रेन का अत्यधिक भाड़ा होने की वजह से आम लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सफर का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन में जो व्यवस्था किए गए हैं, वह सराहनीय है. लेकिन उस व्यवस्था का लाभ वही उठा पाएंगे जो पैसे वाले या पूंजीपति लोग हैं.

केंद्र को नहीं है आम लोगों की चिंता-कांग्रेस: वहीं कांग्रेस नेता डॉक्टर एम तौसीफ बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से ट्रेन के टिकट में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. लोगों को सुविधा देने के नाम पर लूटा जा रहा है. महंगाई चरम पर है, लेकिन केंद्र सरकार को आम लोगों की चिंता नहीं है. वहीं वाम दल के वरिष्ठ नेता भुनेश्वर केवट बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबके विकास की बात करती है लेकिन यह धरातल पर दिख नहीं रहा है. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार सिर्फ पैसे वाले लोगों का विकास करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि आम ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत ट्रेन का किराया आठ गुना ज्यादा है, जो कही से भी न्यायोचित नहीं है. उन्होंने सरकार और रेल मंत्रालय से मांग की है कि वंदे भारत ट्रेन के भाड़े में जल्द से जल्द कमी की जाए ताकि आम लोग भी इस ट्रेन पर बैठकर सफर का आनंद ले सकें.

जरूरत पड़ी तो किया जाएगा विचार-भाजपा:विपक्षी पार्टियों के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के नेता संजीव विजयवर्गीय बताते हैं कि भाड़े का जो निर्धारण किया गया है, वह काफी सोच समझकर किया गया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सरकार है और जनता के हित के लिए यदि जरूरत पड़ेगी तो आने वाले दिनों में भाड़े को लेकर भी विचार किया जाएगा. बता दें कि राजधानी रांची से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है. बुधवार को रांची से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित परिचालन शुरू हो गई है. वहीं पिछले महीने ही रांची से पटना तक के लिए ट्रेन की भी शुरुआत की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details