रांची: लोकसभा चुनाव 2024 बिल्कुल मुहाने पर खड़ा है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दिल्ली की सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों की एक बड़ी एकता के रूप में इंडिया गठबंधन का भी गठन किया गया है। लेकिन झारखंड (जहां 14 सीटें हैं) में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग कैसे करेगा, यह बड़ा सवाल है.
ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिया में शामिल झारखंड की तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियां जेएमएम, कांग्रेस और राजद की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं बहुत बड़ी हैं. भले ही तीनों पार्टियों के प्रदेश स्तर के नेता मीडिया के कैमरों के सामने ये कहें कि जब साझेदारी की बात आती है तो हिस्सेदारी ज्यादा मायने नहीं रखती. लेकिन ये आने वाले दिनों में सीट बंटवारे के कारण पैदा होने वाली समस्या को बेअसर करने का एक तरीका मात्र है. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल के नेता सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लालू प्रसाद पर छोड़ने के साथ-साथ उन चार लोकसभा सीटों का नाम बताने से भी नहीं चूकते, जिन पर उनका दावा है.
'ज्यादा सीटों पर झामुमो का हक': साझेदारी में हिस्सेदारी नहीं देखने की बात कहने वाले कांग्रेस नेता कई मौकों पर 2019 की तरह 2024 में भी 09 लोकसभा सीटों पर दावा करने की बात कर चुके हैं. सोरेन परिवार के बेहद करीबी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि कोई भी मिक्सर बिना फॉर्मूले के नहीं बनाया जा सकता. 2024 में जब इंडिया गठबंधन की पार्टियों का मिश्रण बनेगा तो उसमें कांग्रेस, झामुमो, राजद, जदयू, वामदल के तत्व होंगे. वहीं सीट शेयरिंग को लेकर जेएमएम नेता ये बात जरूर कहते हैं कि इस बार 2019 का कोई फॉर्मूला नहीं होगा. वहीं पिछले दिनों झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कारण बताते हुए कहा था कि अधिक लोकसभा सीटों पर झामुमो का हक है.
फिर सवाल उठता है कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस का 09 फॉर्मूला काम करेगा या जेएमएम का 07 फॉर्मूला? अगर यह काम कर गया तो कुल 14 लोकसभा सीटों वाले झारखंड में राजद के 04 लोकसभा सीटों के फॉर्मूले का क्या होगा.