रांचीः 76 वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) पर सोमवार को अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और सरकार कोऑर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन शिबू सोरेन ने तिरंगा फहराया. वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ध्वजारोहण किया.
झामुमो कार्यालय में सुप्रीमो शिबू सोरेन ने किया ध्वजारोहण, कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने फहराया तिरंगा
76 वें स्वतंत्रता दिवस पर (Independence Day 2022) सोमवार को अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. जेएमएम कार्यालय पर सुप्रीमो शिबू सोरेन तो कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तिरंगा फहराया.
ये भी पढ़ें-भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 76वां, पढ़ें खबर
हमने आजादी दिलाई और हम ही देश बचाएंगेः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद आजादी के क्रांति वीरों को नमन किया. इस दौरान राजेश ठाकुर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस की क्या भूमिका थी, यह किसी से छुपी हुई नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने देश को बनाया है और इस देश को हम बचाएंगे.
राजेश ठाकुर ने कहा कि आजादी की गौरव यात्रा के दौरान हर एक कांग्रेसी गांव-गांव और पंचायत-पंचायत पहुंचा और कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि हमारी आजादी हमें कितनी कुर्बानियों के बाद मिली और आज देश के सामने क्या क्या खतरे हैं. उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है कि जिस तरह के भारत का संकल्प पं.जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और महात्मा गांधी आदि देशभक्तों ने लिया था वैसा सपनों का भारत हमें बनाना है.
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वर्षों के संघर्ष और कुर्बानी के बाद हमें आजादी मिली है. झारखंड में तो आजादी की लड़ाई का इतिहास सिपाही विद्रोह से भी पहले का है. यहां के लोगों का अंग्रेजों के खिलाफ संथाल हुल आंदोलन, कोल विद्रोह, हो विद्रोह जैसे कई उलगुलान का लंबा इतिहास रहा है, जो सपना हमारे वीर शहीदों ने देखा था. वह अभी पूरा नहीं हुआ है और हमारा हूल संघर्ष अभी जारी है.
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि आज हम आजादी का 76 वां दिवस मना रहे हैं परंतु अभी भी आधी आबादी यानी महिलाओं की सेहत और अधिकार के लिए हमें संघर्ष करना है.