झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी, मामला दर्ज - बाबूलाल मरांडी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी का मामले सामने आया है. इसके खिलाफ भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई है.

बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Mar 17, 2021, 8:43 PM IST

रांचीःझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई है.

ऑनलाइन एफआईआर

यह भी पढ़ेंःदुमकाः 12 से अधिक लिफ्ट इरिगेशन प्लांट फेल, अब डिस्ट्रिक्ट इरिगेशन प्लान तैयार करने में जुटा प्रशासन

क्या है पूरा मामला

दरअसल सचिन नाम के एक व्यक्ति ने बाबूलाल मरांडी के अधिकारिक फेसबुक पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की है.इस मामले को लेकर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है.

प्रतुल ने अपने आवेदन में लिखा है कि सचिन ने बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर निम्न स्तरीय और अभद्र टिप्पणी करके इस राज्य की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को आहत किया है.

प्रतुल ने झारखंड पुलिस से इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की और अपने आवेदन में टिप्पणी की स्क्रीनशॉट को भी संलग्न किया है.

प्रतुल ने कहा की राज्य में एक नई प्रवृत्ति दिख रही है कि जहां भाजपा नेताओं के ट्विटर और फेसबुक पेज पर एक गिरोह द्वारा अभद्र और अश्लील टिप्पणियां करके उन्हें हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ता ऐसी चीजों से कभी विचलित नहीं होते हैं और अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details