रांचीः कोरोना संक्रमण के कारण रोजगार पर आए संकट के बाद स्टार्टअप के जरिए छोटे-मोटे कारोबार की ओर युवाओं की इच्छा बढी है. बुधवार को राजधानी रांची में स्टार्टअप से जुड़े युवा प्रोफेशनल के लिए टी-फोर-बी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में झारखंड स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मंगलम लुब्रीकेंट के प्रबंध निदेशक फिलीप मैथ्यू, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट के पूर्व महाप्रबंधक एके मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड बजट 2020-21: जानिए बजट में स्टार्टअप के लिए क्या मिला
युवा प्रोफेशनल्स का स्टार्टअप के प्रति बढ़े रुझान के पीछे कहीं ना कहीं राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति है. टी-फोर-बी की ओर से आयोजित कार्यशाला में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट के पूर्व महाप्रबंधक एके मिश्रा ने स्टार्टअप और नेतृत्व क्षमता के तकनीक की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी काम समर्पण और इमानदारी से की जाए, तो सफलता मिलना निश्चित है. उन्होंने कहा कि एक टीम लीडर को समदर्शी, सतदर्शी, प्रियदर्शी और पारदर्शी होना सबसे जरूरी है और तीन सी यानी Condem, criticize और complain से बचने की सलाह दी. झारखंड सरकार की नई औद्योगिक नीति की सराहना करते हुए एके मिश्रा ने कहा कि राज्य में स्टार्टअप की असीम संभावनाएं हैं.