रांचीः स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने वाली राजधानी में आज सूअरों का आतंक बढ़ गया है. आलम यह है कि वार्ड 21 के एक घर में सूअर ने बच्चों को जन्म दे दिया. जिसके बाद मंगलवार को अनोखे अंदाज में विरोध स्वरूप वार्ड पार्षद ने निगम में मिठाइयां बांटी.
दरअसल, राजधानी के कई वार्डों में इन दिनों सूअर की संख्या बढ़ गई है. जिसकी वजह से गंदगी फैल रही है. ऐसे में पिछले दिनों वार्ड 21 के पार्षद मोहम्मद एहतेशाम ने सूअर के खिलाफ धरना भी दिया था. जिसके बाद निगम के पदाधिकारियों ने कार्रवाई किए जाने का निर्देश जारी किया. जिसके बाद भी इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में जब सूअर ने वार्ड 21 के एक घर में बच्चों को जन्म दिया, तो विरोध में पार्षद ने निगम में मिठाइयां बांटी. पार्षद मोहम्मद एहतेशाम ने कहा कि निगम के पदाधिकारी कार्रवाई का निर्देश देते हैं. जिसके बाद भी निगम की इंफोर्समेंट टीम की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती. इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.