रांची: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति और भी सजग हो गए हैं. लोग अपने अपने हिसाब से निजी और सरकारी बीमा कंपनियों का बीमा करवा रहे हैं. रांची समेत झारखंड में कोरोना अपना विकराल रूप धारण करता जा रहा है. नागरिकों में साफ तौर पर इसका खौफ देखा जा सकता है. ऐसे में लोग अब स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं, लोग अब स्वास्थ्य बीमा करा रहे हैं. रांची में स्वास्थ्य बीमा कराने वालों की तादात लगातार बढ़ रही है.
कोविड-19 के इलाज के लिए निजी अस्पतालों में मोटी रकम देनी पड़ती है जिसको लेकर कई बार लोग अपना इलाज कराने में असमर्थ होते हैं. इसी को लेकर झारखंड में भी निजी और सरकारी बीमा संस्थानों में स्वास्थ्य बीमा कराने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
निजी अस्पताल मेडिका के प्रबंधक डॉक्टर अनिल बताते हैं कि कोविड-19 के इलाज के लिए फिलहाल हर तरह के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है. अनिल कुमार बताते हैं कि अगर कोई मरीज कोविड की बीमारी से ग्रसित है और उसके साथ वह अन्य किसी गंभीर बीमारी से भी ग्रसित है तो ऐसे मरीज का अन्य बीमारी के साथ-साथ कोविड-19 का भी इलाज किया जाता है और हर मरीज की बीमारी के हिसाब से उसके इलाज के खर्च भी तय होते हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची: कोरोना काल में साइकिल शेयरिंग सिस्टम ठप, सेहत की सवारी से लोग महरूम
वहीं उन्होंने बताया कि भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा कराए गए स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के नियमों और मानको के अनुसार अस्पतालों को भुगतान किया जा रहा है और अस्पताल प्रबंधन भी मरीजों का इंश्योरेंस क्लेम के आधार पर इलाज कर रही है.