रांची: राजधानी के लोगों के लिए खुशखबरी है. गर्मी के दिनों में जल संकट से अब शहर के लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा. हाल के दिनों में अच्छी बारिश के कारण रांची के प्रमुख डैमों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि डैमों में जलस्तर कम होने के कारण शहर के लोगों को गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझना पड़ेगा.
डैमो में 5 से 7 इंच पानी की हुई बढ़ोतरी
रांची के धुर्वा स्थित हटिया डैम और कांके डैम का जलस्तर काफी उपर आ गया है. दोनों डैमों का जलस्तर पहले की अपेक्षा काफी बढ़ा हैं जो रांची वासियों के लिए शुभ संकेत है. बता दें कि 4 दिनों तक झारखंड समेत रांची में जमकर बारिश हुई थी, जिससे शहर के प्रमुख तीन डैमो के जल स्तर में वृद्धि देखने को मिली है. बारिश के कारण इन डैमो में 5 से 7 इंच पानी बढ़ गया है जो रासलिंग के कगार पर खड़े हटिया और कांके डिवीजन के लोगों के लिए राहत की बात है.