झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर आइटी का छापा, रांची एयरपोर्ट पर 38 लाख रूपए की बरामदगी मामला - raids in Rajya Sabha MP Dhiraj Prasad Sahu's house

रांची एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद के लगेज स्कैनिंग के दौरान पैसे की बरामदगी हुई थी. इसके बाद आयकर विभाग की टीम सक्रिय हो चुकी है. टीम के सदस्य गुरुवार सुबह लोहरदगा पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

धीरज प्रसाद साहू के घर आयकर विभाग का छापा
raids Rajya Sabha MP Dhiraj Prasad Sahu's house

By

Published : Dec 12, 2019, 5:48 PM IST

लोहरदगा:एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की लगेज स्कैनिंग के दौरान 38 लाख रुपए बरामदगी के मामले में आयकर विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. इसे लेकर आयकर विभाग की 7 सदस्यीय टीम ने राज्यसभा सांसद के लोहरदगा स्थित आवास में दस्तक दी है.

देखें पूरी खबर

लॉन में ही करना पड़ा इंतजार

पुलिस बल की मौजूदगी में आयकर विभाग की टीम ने राज्यसभा सांसद के लोहरदगा स्थित आवास के मुख्य दरवाजे को बंद कर अपनी जांच शुरू कर दी है. किसी को भी अंदर जाने और बाहर आने की इजाजत नहीं है, हालांकि जब आयकर विभाग की टीम राज्यसभा सांसद के लोहरदगा स्थित आवास पहुंची तो उस समय राज्यसभा सांसद के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. ऐसे में काफी देर तक आयकर विभाग की टीम राज्यसभा सांसद के आवासीय परिसर के लॉन में ही बैठी रही.

ये भी पढ़ें-रांची: DC ने की वोटिंग, लोगों से की समय रहते वोट करने की अपील

राज्यसभा सांसद से पूछताछ

दिल्ली जाने के क्रम में रांची एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के लगेज स्कैनिंग के दौरान 38 लाख रुपए मिले थे. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्काल इसकी सूचना आयकर विभाग की टीम को दी थी. दिल्ली में आयकर विभाग की टीम ने राज्यसभा सांसद से पूछताछ भी की थी. इस मामले में कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर फिलहाल पैसे को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है, साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

टीम के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप

लोहरदगा स्थित राज्यसभा सांसद के आवास में आयकर विभाग की टीम के पहुंचने से एक प्रकार से हड़कंप मच चुका है. कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. यहां तक कि राज्यसभा सांसद के आवास में पहुंचे आयकर विभाग की टीम के पदाधिकारी भी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. टीम के पदाधिकारियों ने बस इतना ही कहा है कि वे जांच के लिए यहां पहुंचे हैं. जैसे ही वे किसी नतीजे पर पहुंचेंगे, इसकी जानकारी मीडिया को जरूर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details