झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का प्रकोपः DC ने की इंसीडेंट कमांडर और अधिकारियों के साथ बैठक, दिए जरूरी निर्देश

रांची में डीसी छवि रंजन ने इंसीडेंट कमांडर और अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी निर्देश दिए. इसके साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का भी निर्देश दिया गया.

incident commander and officers meeting regarding corona in ranchi
इंसीडेंट कमांडर और अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Apr 1, 2021, 1:40 PM IST

रांचीः कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसी को लेकर उपायुक्त जहां बैठक कर उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं. वहीं संक्रमितों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ संक्रमण के दायरे को कैसे कम किया जाए, इसको लेकर भी डीसी ने इंसिडेंट कमांडर के साथ तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष निर्देश दिए.

जानकारी देते डीसी छवि रंजन

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि, DC ने जांच की रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश


माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश
राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की टीम रेस में है. गुरुवार को इसी को लेकर रांची उपायुक्त छवि रंजन ने इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक कर तमाम दिशा निर्देश दिए. जिनमें न सिर्फ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिए, बल्कि बुजुर्गों को अस्पताल भेजने का निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने कहा कि सिस्टमैटिक बुजुर्गों को किसी भी सूरत में आइसोलेशन में रहने की परमिशन दें. वहीं कांटेक्ट ड्रेसिंग को लेकर भी उपायुक्त गंभीर दिखे. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का दिशा निर्देश भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details