पलामू/खूंटी/हजारीबाग/ धनबाद/ देवघर: सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले को कई विकास योजनाओं की सौगात मिलने वाली है. पलामू में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रमों का भी आयोजन है. सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भाग लेंगे. शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कोविड 19 के गाइडलाइन का खास ख्याल रखा जाएगा. पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सीएम के कार्यक्रम का पलामू में सीधा प्रसारण होगा.
धनराशि का वितरण
खूंटी जिले में सरकार के 1 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में साढ़े ग्यारह करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और दो करोड़ 84 लाख की योजनाओं का उदघाट्न किया जाएगा. साथ ही एक हजार 74 लाभुकों के बीच 8 करोड़ 40 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. जिले में पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पूर्ण 162 लाभुकों और शहरी क्षेत्रों में 10 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जाएगा. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण भी किया जाएगा. साथ ही झारखंड ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सखी मंडलों के बीच 5 करोड़ की धनराशि का वितरण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किया जाएगा.
करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
हजारीबाग के नव निर्मित समाहरणालय में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें 1,000 लोग हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में लगभग 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है. जिसमें मुख्य रुप से 30 करोड़ रुपए, 33 लाख का नया समाहरणालय का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा बरही उपकारा और चार प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का भी उद्घाटन होना है. जिसमें चौपारण, बरही, इचाक और विष्णुगढ़ शामिल है. वहीं चार पीएचसी का भी उद्घाटन होगा. इसके अलावा कई सामुदायिक भवन समेत सड़क का भी उद्घाटन होना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे.