झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कपड़ा बैंक का उद्घाटन, गरीबों को निशुल्क कपड़े मुहैया कराने की व्यवस्था - रांची में कपड़ा बैंक का उद्घाटन

रांची के डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो परिसर में कपड़ा बैंक का उद्घाटन किया गया. इसमें लोगों को निशुल्क कपड़े मुहैया कराने की व्यवस्था है. कपड़ा बैंक के लिए अभी तक महिलाओं, पुरुषों, युवतियों और बच्चों के लिए कई दर्जन कपड़े समाज के लोगों ने उपलब्ध करा दिए हैं.

Inauguration of kapda bank in ranch
Inauguration of kapda bank in ranch

By

Published : Sep 27, 2020, 8:59 PM IST

रांची: जिले के डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को कपड़ा बैंक का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर और पद्मश्री सिमोन उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कपड़ा बैंक में नए और पुराने कपड़े एकत्रित किए जाएंगे और जरूरतमंदों के बीच निशुल्क कपड़े का वितरण किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

कपड़ा लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक

मौके पर पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि कपड़ा लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. बेड़ो क्षेत्र में इस तरह का ये पहला पहल है जो कि सराहनीय है. कपड़ा बैंक क्षेत्र के गरीबों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा, जिन्हें कपड़े की जरूरत है और पैसे की कमी के कारण कपड़ा नहीं ले पा रहे हैं. उनके लिये वरदान साबित होगा. वहीं लोगों के पास जो अनुपयोगी कपड़े हैं, उनका सही उपयोग भी हो पायेगा.

जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ

पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि यहां के युवाओं की ओर से यह अच्छी पहल है. यह कपड़ा बैंक कपड़ा देने वालों और जिन्हें इस कपड़ा की आवश्यकता है. उनके बीच एक कड़ी का काम करेगी, जिससे वे अब कपड़ा पहन सकेंगे.

ये भी पढ़ें: अजब गजब: दुनिया में बने कई रिकॉर्ड, कलाई घुमा BIT का छात्र गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहता है नाम

अनुपयोगी कपड़ों का होगा सही उपयोग

अध्यक्ष कैलाश कुमार ने कहा कि कपड़ा बैंक में बच्चों और बड़ों के कपड़े, चादर और कंबल जमा और वितरित किए जाऐंगे. प्रत्येक रविवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा. साथ ही जरूरतमंद लोग कभी भी कपड़ा बैंक में आकर जरूरत के अनुसार कपड़ा ले जा सकते हैं.

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर कपड़ा बैंक संचालन समिति के रवि केशरी, मुकेश कुमार, श्रवण कुमार और अनुज कुमार गुप्ता सहित राजीव रंजन अधिकारी, नीरज कुजूर, गंगोत्री कुजूर, बालराम सिंह, गोपाल महतो, रवि केशरी, विष्णु महतो, मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details