रांची: जिले के डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को कपड़ा बैंक का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर और पद्मश्री सिमोन उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कपड़ा बैंक में नए और पुराने कपड़े एकत्रित किए जाएंगे और जरूरतमंदों के बीच निशुल्क कपड़े का वितरण किया जाएगा.
कपड़ा लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक
मौके पर पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि कपड़ा लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. बेड़ो क्षेत्र में इस तरह का ये पहला पहल है जो कि सराहनीय है. कपड़ा बैंक क्षेत्र के गरीबों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा, जिन्हें कपड़े की जरूरत है और पैसे की कमी के कारण कपड़ा नहीं ले पा रहे हैं. उनके लिये वरदान साबित होगा. वहीं लोगों के पास जो अनुपयोगी कपड़े हैं, उनका सही उपयोग भी हो पायेगा.
जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ
पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि यहां के युवाओं की ओर से यह अच्छी पहल है. यह कपड़ा बैंक कपड़ा देने वालों और जिन्हें इस कपड़ा की आवश्यकता है. उनके बीच एक कड़ी का काम करेगी, जिससे वे अब कपड़ा पहन सकेंगे.