रांचीः राजधानी में 15वीं झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभांरभ हो गया है. भारतीय एथलेटिक्स संघ के निर्देश के तहत कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से होटवार, रांची में 21 दिसम्बर तक यह प्रतियोगिता चलेगी.
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को कोविड-19 के तहत गाइडलाइन का पालन करने को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही सतर्क भी किया गया.
इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 14 वर्ष आयु वर्ग में लगभग 200 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया. कोविड गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क के नियमों को पालन करने, साथ ही सभी खिलाड़ियों का टेंपरेचर चेक किया गया.