सीमित परीक्षा से नियुक्त दारोगा को थानेदार बनाने पर उठे थे सवाल, एसएसपी ने 4 थानेदारों को हटाया - रांची में थाना प्रभारियों का तबादला
बिना ट्रेनिंग पूरी किए थानेदार बने पुलिस के अधिकारियों को हटा दिया गया है. रांची के चार थाने में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. डीजीपी के निर्देश के बाद रांची के एसएसपी ने कार्रवाई की है.
रांची: विभागीय सीमित परीक्षा से नियुक्त हुए दारोगा को थाना प्रभारी बनाकर रखे जाने पर उठ रहे सवालों पर कार्रवाई करते हुए रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई की है. अलग-अलग थानों की जिम्मेदारी संभाल रहे 4 दारोगा को थानेदार पद से हटा दिया गया है. इसमें रांची के पिठौरिया, तुपुदाना, पुनदाग और महिला थाना बुंडू की थाना प्रभारी को हटाया गया है.
कौन किस थाने के बने नए प्रभारी
तुपुदाना ओपी प्रभारी बने कन्हैया सिंह, पिठौरिया थाना प्रभारी बने मिसिल सोरेन, पुंदाग ओपी प्रभारी बने अरविंंद कुमार सिंह, बुंडू महिला थाना प्रभारी बनी अर्चना कुमारी.
झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने यह आदेश दिया था कि सीमित परीक्षा से बने दारोगा को थाना प्रभारी नहीं बनाया जाए. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. दरअसल नियम है कि जब तक दारोगा अपनी पूरी ट्रेनिंग कंप्लीट नहीं करें उन्हें थानेदार नहीं बनाया जा सकता है, जिन चार थानेदारों को हटाया गया है उनमें से किसी ने भी अपनी ट्रेनिंग पूरी नहीं की थी.