रांची:कोलकाता में बेमौसम बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच पर ब्रेक लग गई थी. वहां बदले मौसम ने झारखंड पर भी असर डाला है. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक राज्य के पूर्वी भागों मसलन संथाल के इलाकों में कहीं-कहां हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
मौसम में हुए बदलाव का असर राजधानी रांची में भी दिखने लगा है. रांची के आसमान में बादलों की आंखमिचौनी चल रही है. हालांकि रांची में बारिश की संभावना नहीं है. इसकी वजह से अगले दो दिनों तक पूर्वी और मध्य भागों में धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम में हुए बदलाव की वजह बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में बना डीप डिप्रेशन है. जो आगे चलकर उत्तर-पूर्व की ओर शिफ्ट होगा और साइक्लोनिक स्टॉर्म में तब्दील हो जाएगा. इसका सबसे ज्यादा असर बांग्लादेश पर पड़ेगा.
छठव्रतियों के लिए राहत वाली बात:मौसम केंद्र का मानना है कि 17 नवंबर को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. 18 नवंबर से धूप की कमी पूरी हो जाएगी. यह छठ व्रतियों के लिए सुकून देने वाली खबर है. जहां तक तापमान की बात है तो पिछले 24 घंटे में अधिकतम पारा गोड्डा में 30.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. वहीं न्यूनतम पारा 13.4 डिग्री सेल्सियस गढ़वा का रहा है.
देर रात तक राजधानी में भी अच्छी खासी ठंड महसूस की जा रही है. 16 नवंबर की सुबह तक रांची का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस तक गया था. इस दौरान गुमला में सबसे कम 10.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है. अगले चौबीस घंटों की बात करें तो उत्तर पूर्वी झारखंड के जिलों में न्यूनतम पारा 17 डिग्री के आसपास रहेगा. उत्तर-पूर्वी जिलों में न्यूनतम पारा 14 डिग्री, मध्य झारखंड में 15 डिग्री और दक्षिण झारखंड में न्यूनतम 18 डिग्री रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-दिवाली के साथ झारखंड में ठंड ने भी मारी एंट्री, जानिए छठ के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज