रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को एकरा मस्जिद में भी नमाज नहीं पढ़ा गया. राजधानी के मशहूर एकरा मस्जिद में प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर और शाम का नमाज पढ़ा जाता है, जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मस्जिद परिसर में पहुंचते हैं और अपना नमाज अदायगी करते हैं.
मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे मोहम्द अख्तर ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने ही मस्जिद में नमाज पढ़ा. उन्होंने कहा कि मस्जिद में जो भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी होती थी, वह शुक्रवार को नहीं देखी गई, क्योंकि प्रशासन ने सभी लोगों को घर से ही नमाज अदा करने की अपील की थी.
पूरा देश लॉकडाउन होने के बाद पहले शुक्रवार एकरा मस्जिद में नमाजी की भीड़ नहीं देखी गई. मस्जिद के सचिव मौलाना अब्दुल्लाह कासमी ने बताया कि गुरुवार को सभी इमाम की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक शुक्रवार लॉकडाउन का पालन किया जाएगा, मस्जिद में केवल मस्जिद के मौलवी ही नमाज की अदायगी करेंगे.
इसे भी पढे़ं:-लॉकडाउन के समय दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी, समाजसेवियों ने पिलाया चाय, पानी
गौरतलब है कि राजधानी रांची का एकरा मस्जिद अपने आप में काफी प्रसिद्ध मस्जिद है. प्रत्येक शुक्रवार को मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों की भीड़ होती है, लेकिन पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया है. इसे लेकर एकरा मस्जिद के प्रशासन ने भी त्वरित निर्णय लिया है कि लॉकडाउन के आदेश तक मस्जिद में भीड़ लगाकर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.