झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची स्मार्ट सिटी में प्लॉट के ई-ऑक्शन को लेकर आयोजित इन्वेस्टर मीट का असर, कई कंपनियों ने किया संपर्क

रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में प्लॉट के ई-ऑक्शन को लेकर दिल्ली और मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर मीट का असर दिखने लगा है. कई कंपनियों ने रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन से टेलिफोनिक संपर्क कर प्लॉट्स उसके लिए बने शर्तों, डेवलपर के लिए बनी अहर्ता की विस्तृत जानकारी ली है.

Impact of investor meet organized on e-auction of plot in smart city in ranchi
इन्वेस्टर मीट का असर

By

Published : Jan 12, 2021, 9:46 PM IST

रांची: शहर के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में प्लॉट के ई-ऑक्शन को लेकर दिल्ली और मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर मीट का असर अब दिखने लगा है. पिछले दो दिनों में 12 से ज्यादा कंपनियों ने रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन से टेलिफोनिक संपर्क किया है और अपने-अपने जरूरत के हिसाब से प्लॉट्स उसके लिए बने शर्तों, डेवलपर के लिए बनी अहर्ता की विस्तृत जानकारी ली है.


मंगलवार को दिल्ली आधारित कंपनी शांति ज्ञान इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के संस्थापक सहित कई पदाधिकारी रांची पहुंचे और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ एबीडी एरिया का निरीक्षण किया, साथ ही कुल चार प्रकार के प्लॉट्स के लिए संपर्क साधा. कंपनी के पदाधिकारियों ने अपनी कंपनी के लिए एक आवासीय विद्यालय, एक प्राथमिक विद्यालय, एक स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर और एक अस्पताल के लिए जमीन की इच्छा जताई है. इसलिए उन्होंने रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदकुलीयार के साथ संबंधित क्षेत्र के लिए चिन्हित प्लॉट्स का भौतिक निरीक्षण किया. इसके बाद रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के सीईओ अमित कुमार से मुलाकात भी की. सीईओ अमित कुमार ने दिल्ली से आए संबंधित कंपनी के पदाधिकारियों को प्लॉट ई-ऑक्शन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढे़ं: मिलिए झारखंड की 'इंजीनियर सिंगर' से, सोशल प्लेटफॉर्म यूज कर बनीं स्टार

ऑक्शन का कार्य 12 फरवरी 2021 तक
बता दें कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में ऑक्शन का कार्य 1 दिसंबर 2020 से शुरू हो गया है. 12 जनवरी को पहले अंतिम तिथि रखा गया था, लेकिन अभी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 फरवरी 2021 कर दिया गया है. स्मार्ट सिटी और नगर विकास विभाग को उम्मीद है कि ऑक्शन में देश की कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगे. स्मार्ट सिटी कारपोरेशन ने इस क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आधारभूत संरचना का विकास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details