रांची:राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों से एहतियात बरतने के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अपील की जा रही है, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके. इसी के मद्देनजर राजधानी के रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात बरती जा रही है. रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अतिरिक्त कुर्सियों का इंतजाम किया गया है, जिससे ट्रेन के इंतजार में बैठने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें.
ये भी पढ़ें-खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़ी हुई लड़की, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इसमें पाया गया कि पहले के मुकाबले यात्रियों की संख्या में कमी आई है. ट्रेन में क्षमता के अनुसार यात्री नाम मात्र ही हैं. कुछ यात्रियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन को सुरक्षा सुदृढ़ करने की जरूरत है, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके. रेलवे प्रशासन ने ज्यादातर टिकटें कैंसिल कर दिए हैं.
यात्रियों की संख्या में आई कमी
ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ काफी कम देखी जा रही है. रांची रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारी बंटू कुमार ने बताया कि आम दिनों के मुकाबले स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन यात्रियों की संख्या काफी कम है, जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाना बेहद जरूरी है, वैसे लोग ही यात्रा कर रहे हैं.