रांची: दुर्गा बाड़ी का दुर्गापूजा परंपराओं के लिए जाना जाता है. 138 वर्ष पुरानी यहां की परंपरा है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा बाड़ी में भी कई परंपराओं को रोकना पड़ा. लेकिन मां की प्रतिमा का विसर्जन पुरानी परंपराओं के तहत ही किया गया. कम संसाधनों में कंधों पर उठाकर ही मां को विसर्जन स्थल तक लाया गया.
प्रत्येक वर्ष दुर्गा बाड़ी में बड़ा प्रतिमा होने के कारण हजारों श्रद्धालु मां की प्रतिमा को कंधों पर उठाकर घाट तक ले जाते हैं और फिर विसर्जन किया जाता है. इस वर्ष हालत और हालात दोनों अलग है. इस वजह से सरकारी गाइडलाइन के तहत मां की प्रतिमा की साइज 4 फीट ही रखी गई. किसी तरह परंपरा का निर्वहन करने के लिए पूजा पाठ का आयोजन हुआ.
यह भी पढ़ें :पोम्पियो भारत आकर 'टू प्लस टू' वार्ता में लेंगे हिस्सा