झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीमा मोदी मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिली IMA की टीम, बातचीत के बाद हड़ताल ली वापस - रांची न्यूज

रांची: कोडरमा की डॉक्टर सीमा मोदी की गिरफ्तारी के मामले को लेकर आईएमए की टीम ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने 2 दिन से चल रही हड़ताल वापस ले ली है.

रामचंद्र चंद्रवंशी, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड

By

Published : Jun 14, 2019, 2:36 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 3:51 AM IST

रांची: कोडरमा की डॉक्टर सीमा मोदी की गिरफ्तारी के मामले को लेकर आईएमए की टीम ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से उनके आवास पर मुलाकात की. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है.

मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि डॉक्टरों ने जो भी मांगे रखी थी, वे मांगें उन्होंने पूरी कर दी है. साथ ही एक विशेष जांच कमेटी का गठन कर पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया.

रामचंद्र चंद्रवंशी, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के बाद डॉ. सीमा मोदी के मामले की जांच को लेकर आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से जांच को लेकर उनकी तरफ से मांग की गई थी. उसी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से निष्पक्ष जांच के लिए टीम का गठन हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से चल रही हड़ताल को वापस लेते हैं. साथ ही बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स के साथ परिजन की मारपीट के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर डॉक्टर प्रदीप ने कहा कि झारखंड में भी डॉक्टरों के बीच भय का माहौल बन गया है. वह सरकार से अपील करते हैं कि डॉक्टरों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

बता दें कि 28 मई को कोडरमा की डॉक्टर सीमा मोदी को भ्रूण प्रशिक्षण करने के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. इसके विरोध में राज्य के सभी डॉक्टरों ने 2 दिनों तक गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं करने का निर्णय लिया था, जिसको लेकर कई मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. स्वास्थ्य मंत्री से बात करने के बाद डॉक्टरों ने अपना अल्ट्रासाउंड नहीं करने का निर्णय भी वापस ले लिया है.

Last Updated : Jun 14, 2019, 3:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details