झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर IMA सख्त, स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात - झारखंड न्यूज

रांची में डॉक्टरर्स अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल प्रोटेक्शन बिल सरकार से लागू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहीं हैं. जिसको लेकर कई चिकित्सक संगठनों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की.

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी

By

Published : Jun 24, 2019, 8:14 AM IST

रांची: डॉक्टर अपनी सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन बिल को सरकार से लागू कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जिसको लेकर रविवार को आईएमए, झासा सहित कई चिकित्सक संगठनों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा को लेकर अपनी बातें रखी.

डॉक्टरों का बयान

रांची आईएमए के प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों रिंची अस्पताल में घायल डॉक्टर एके सिंह के मामले को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की, साथ ही घायल हुए डॉक्टर एके सिंह के इलाज में हुए खर्चे को सरकार द्वारा देने की अपील की है.

इस मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से पिछले माह कोडरमा की डॉक्टर सीमा मोदी की गिरफ्तारी के मामले को लेकर भी चर्चा हुई. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से कानून और पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन कर उनकी गिरफ्तारी की गई है ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सीमा मोदी को जेल से रिहा किया जाए.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने भी डॉक्टरों को मेडिकल प्रोटेक्शन बिल अगले सत्र में पास कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर बात की जाएगी. वहीं, सीमा मोदी की गिरफ्तारी मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. जल्द से जल्द इस पर भी सरकार की तरफ से संज्ञान लिया जाएगा.

बता दें कि डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार के सामने लगातार अपनी मांगों को रख रहे हैं और काला बिल्ला लगाकर विरोध जता रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डॉक्टरों का यह विरोध निश्चित रूप से एक चुनौती हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details