रांची:इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वाधान से 9 अगस्त को दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. वाइट बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तीसरी डॉउन तक खिलाड़ियाें की ग्रेडिंग हाेगी.
इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की समस्या को देखते हुए यह दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग होगी. जिसकी तैयारी इमा की ओर से पूरी कर ली गई है. इमा पिछले 20 दिनों से प्रत्येक दिन खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहा है और उनकी तैयारी करा रहा है. खिलाड़ी ने इमा के वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. पूरे राज्य से 160 कराटे खिलाड़ी इस ग्रेडिंग में भाग लेंगे. खिलाड़ियों के बेल्ट के अनुसार अलग-अलग समय में ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग दी जाएगी.