झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने बरपाया था झारखंड में कहर, ILS भुवनेश्वर की रिपोर्ट में खुलासा - एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कहर बरपाया था. इसका खुलासा ILS भुवनेश्वर की रिपोर्ट से हुआ है. ILS को होल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए Sars cov-2 के सैंपल में 69% में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट मिला है.

ILS Bhubaneswar report
कोरोना वायरस

By

Published : Sep 2, 2021, 12:04 PM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना की सेकेंड वेव की तबाही का मंजर भले ही गुजर गया हो पर उसकी यादें अभी भी झारखंड के लोगों की जेहन में हैं. अब ILS (INSTITUTE OF LIFE SCIENCES BHUBANESHWAR) भुवनेश्वर भेजे गए Sars cov-2 के होल जीनोम सिक्वेंसिंग (Whole Genome Sequencing यानी WGC) के लिए भेजे गए 917 सैम्पल की जो रिपोर्ट आई है, उसमें से 426 में वैरियंट ऑफ कंसर्न (VOC ) मिला है.

येभी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: 1 सितंबर को झारखंड में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, 2 लाख से अधिक लोगों ने लिया टीका


कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने झारखंड में बरपाया कहर

ILS भुवनेश्वर की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 426 वैरियंट ऑफ कंसर्न में 294 में (69%) डेल्टा वैरियंट (Corona Virus Variants, Delta) था. झारखंड में कोरोना के 03 तरह के म्यूटेंट (mutant) फैले. इनके संक्रमण की गति इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो गए. ILS की रिपोर्ट के अनुसार डेल्टा के बाद 65 (15.25%)सैंपल में कोरोना का कप्पा वैरिएंट मिले, वहीं 27 में कोविड-19 अल्फा और 40 सैम्पल में अलग अलग वैरियंट की पुष्टि हुई है.

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को एयरपोर्ट पर कोविड जांच से छूट

इधर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इन्हें एयरपोर्ट पर कोरोना जांच से छूट दे दी गई है. भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव उषा पाधी ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि एयरपोर्ट पर वैसे यात्री जो दूसरे राज्यों से झारखंड आते हैं और वह एयरपोर्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट या अन्य अधिकारियों को वैक्सीन की दोनों डोज ले लेने का प्रमाण-पत्र दिखाते हैं, उन्हें कोरोना जांच के लिए सैम्पल देने से छूट दी जाए.

ये भी पढ़ें-कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटे में 47,092 नए केस, 509 लोगों की मौत


कोरोना की 3rd वेव से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

वहीं राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों, सभी जिले के डीसी और सिविल सर्जन के साथ बैठक कर 3 rd वेव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने राज्य में टेस्टिंग टारगेट को हर दिन पूरा करने, उच्च पॉजिटिव रेट वाले जिलों में ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं 01 से 22 अगस्त तक RT PCR टेस्ट लक्ष्य से कम करने वाले जिले धनबाद, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, कोडरमा, लोहरदगा और सरायकेला में टेस्टिंग बहुत कम होने पर चिंता जताई और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के निर्देश दिए.

कोरोना से प्रदेश में पांच हजार लोगों की गई जान

झारखंड में अब तक कोरोना के 247894 मामले सामने आए हैं, जिनमें 5132 लोगों की कोरोना से जान गई है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 137 ही एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details