रांचीः डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में मंगलवार को तत्कालीन वित्त सचिव फूलचंद सिंह की ओर से जारी बहस पूरी हो गई. अब इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं अन्य आरोपियों की ओर से अगली निर्धारित तारीख से बहस प्रारंभ होगी. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख दो सितंबर निर्धारित की है. दो सितंबर गुरुवार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के वकील अदालत में अपने मुवक्किल का पक्ष रखेंगे.
चारा घोटालाः डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू प्रसाद के वकील आज से करेंगे बहस, सीबीआई की विशेष अदालत में चल रही सुनवाई
डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने तत्कालीन वित्त सचिव फूलचंद सिंह की ओर से जारी बहस पूरी कर ली है. अब इस मामले में लालू यादव के वकील 2 सितंबर से अपने मुवक्किल का पक्षी सीबीआई की विशेष अदालत में रखेंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार : घोटाले की नींव पर खड़े व्हाइट हाउस में अब मिल रहा न्याय
इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, डॉ. आरके राणा, जगदीश शर्मा, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. अभियोजन पक्ष ने 575 गवाहों के बयान के आधार पर बहस पूरी की है. वहीं इस मामले में बचाव पक्ष 27 आरोपियों की गवाही के आधार पर बहस पूरी करेगा, जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी. चारा घोटाले का यह सबसे बड़ा मामला है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव समेत सभी आरोपियों की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.