रांची:डोरंडा थाना प्रभारी के ड्राइवर और बॉडीगार्ड पर अवैध वसूली का आरोप लगा है.पुलिसकर्मियों पर यह भी आरोप है कि वे हुंडरू, पोखरटोली, हड़ा टांड, हेथू गांव में अवैघ शराब की बिक्री भी करवाते हैं. पुलिसकर्मियों के गतिविधि की शिकायत डीजीपी, एसीबी डीजी, एडीजी सीआईडी और रांची एसएसपी को की गई है. शिकायत के आधार पर सीआईडी एसपी वन मनोज रतन चोथे को पूरे मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है.
क्या है मामला
डोरंडा बाजार में रहने वाले व्यवसायी विजय कुमार ने पूरे मामले में वरीय अधिकारियों से शिकायत की है. आरोप है कि थानेदार के चालक बबलू कुमार और आरक्षी जितेंद्र सिंह वर्दी का धौंस दिखाकर अवैध वसूली करते हैं. शिकायत पत्र में जिक्र है कि बीते दिनों एजी मोड़ के नजदीक चाय बेचने वाले एक दुकानदार को दोनों पुलिसकर्मियों ने पीट दिया था, जिससे उसका हाथ भी टूट गया. पुलिसकर्मी यहां मुफ़्त में चाय, पानी, सिगरेट वगैरह लेते थे, विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी लंबे समय से डोरंडा थाने में ही पदस्थापित हैं.