रांचीः राजधानी के रिम्स में इलाज कराने आए राज्य के ग्रामीण इलाकों के गरीब मरीजों के लिए बने रेन बसेरा में पुलिसकर्मियों की दादागिरी चल रही है. रैन बसेरा में रात बिताने वाले गरीब मरीज शौचालय और बाथरूम जाने के लिए घंटों खड़े रहते हैं लेकिन वीआईपी की सुरक्षा में तैनात और रिम्स की सुरक्षा में मौजूद पुलिस कर्मियों ने रैन बसेरा के कुछ शौचालय और बाथरूम पर अपना कब्जा जमा लिया है.
कब्जा के बाद इन पुलिसकर्मियों ने शौचालय में कड़ी लगाकर ताला जड़ दिया और शौचालय के दरवाजे पर पुलिस स्टाफ नाम का पोस्टर लगा दिया. रैन बसेरा के संचालक कृष्ण राय बताते हैं कि डायरेक्टर के आदेश से रिम्स की सुरक्षा में लगे झारखंड पुलिस के कर्मी रैन बसेरा में ही रहते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दबंगई दिखाते हुए रेन बसेरा के कुछ शौचालयों पर अपना कब्जा कर लिया है.